डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के रिलीज के समय मुकेश खन्ना ने इस फिल्म का निगेटिव रिव्यू दिया था। जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हुई। अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि लोगों को नीचा दिखाने का कोई इरादा नहीं था।

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्म के बारे में कहा था कि यह फिल्म पश्चिम के बुद्धिमान लोगों के लिए बनाई गई है। ओडिशा और बिहार के लोग इसे नहीं समझ पाएंगे। जब मुकेश खन्ना के इस बयान की आलोचना हुई तो उन्होंने इस पर सफाई दी है।
