शामली। आगामी चार जून को लोकसभा चुनाव की होने वाली मतगणना को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। पुलिस ने कहा कि मतगणना के बाद यदि कोई बवाल करता है तो सख्ती से निपटा जाएगा। बवाल करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। तीन लेयर में मतगणना स्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कराई गई है।
शामली मंडी में चार जून को होने वाली कैराना लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए सहारनपुर जिले की नुकड़ विधानसभा में 27, गंगोह विधानसभा में 28, कैराना विधानसभा में 23, थानाभवन विधानसभा 24 और शामली विधानसभा में 21 राउंड होंगे। शामली मंडी में कैराना, शामली, और थानाभवन विधानसभा और सहारनपुर जिला मुख्यालय पर गंगोह- नुकड़ विधानसभा की मतगणना होगी।
शामली में मतगणना स्थल नई मंडी स्थल पर चबूतरों पर बैरिकेडिंग का कार्य शुरू हो गया है। दूसरी ओर शहर के वीवी इंटर काॅलेज में डीएम रविंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। डीएम रविंद्र सिंह और एसपी अभिषेक ने कहा कि मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी रहेगी। बवाल करने वालों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा। सभी से चुनाव परिणाम के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। जुलूस निकालने पर भी पाबंदी रहेगी।
निर्वाचन प्रभारी एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हामिद हुसैन ने बताया कि पोस्टल बैलेट की मतगणना कैराना विधानसभा में होगी। दोपहर दो बजे तक सभी विधानसभाओं की मतगणना के नतीजे आएंगे।
